Hapur Accident: एक बार फिर आज यूपी के कई जिलों सहित पूरा उत्तर भारत कोहरे की जद में है. घने कोहरा की वजह से आज (बुधवार) की सुबह दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर हापुड़ में एक बड़ा हादसा हो गया. कोहरे की धुंध के कारण आधा दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में एक पुलिसकर्मी सहित दो लोग घायल हो गए. हादसे की वजह से मार्ग पर अन्य वाहनों की रफ्तार थम गई और जाम लग गया.
दुर्घटना की वजह से मार्ग पर लगा जाम
घने कोहरा के बीच एक के बाद एक आधा दर्जन से अधिक वाहन एक-दूसरे से टकरा गए. तीन वाहन टक्कर के बाद हाईवे पर पलट गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई वाहनों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना की वजह से एनएच-9 पर अन्य वाहनों की रफ्तार रुक गई, जिससे लंबा जाम लग गया.
#WATCH | Hapur, Uttar Pradesh: Several vehicles collide due to dense fog on Delhi-Lucknow Highway. pic.twitter.com/NZLc7lrLev
— ANI (@ANI) January 31, 2024
क्रेन से वाहनों को हटाने के बाद सुचारू हुआ आवागमन
दुर्घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची. क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहनों को मार्ग से हटवाया. इसके बाद आवागमन सुचारू हो सका. इस हादसे में एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगों के घायल होने की सूचना है. उन्हें उपचार के स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया.