हापुड़: यूपी के हापुड़ से हैरान करने वाली खबर आ रही है. यहां एक पीड़ित परिवार के एसपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की. संयोग अच्छा रहा वहां मौजूद पुलिसककर्मियों ने ज्वलनशील पदार्थ की बोतल छीनकर उन्हें ऐसा करने से रोक लिया. बताया जा रहा है कि परिवार के लोग हत्या के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से नाराज थे.
बताया गया है कि नगर कोतवाली क्षेत्र के दस्तोई गांव निवासी 23 वर्षीय नितिन का शव 25 मार्च 2024 को गांव में चक्की में बने एक कमरे में बल्ली से लटका मिला था. परिवार के लोगों ने रुपये के लेन-देने को लेकर मृतक के ताऊ और उसके दो पुत्रों पर हत्या का आरोप लगाते हुए एक अप्रैल को मुकदमा दर्ज कराया था. परिवार के लोगों का आरोप है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि वे लोग लगातार थाने और चौकियों का चक्कर काट रहे हैं.
पुलिस की निरंकुशता से आहत मृतक के पिता लीलू, मां राजबाला, बहन सीमा, भाई राहुल मंगलवार की सुबह एक बार फिर एसपी कार्यालय पहुंचे और कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने एक बार फिर मामले में टालमटोल शुरू कर दी. इससे आहत परिवार के लोगों ने मोपेड में रखी ज्वलनशील पदार्थ की बोतल निकालकर उसे अपने ऊपर छिड़कने और आत्मदाह करने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने समय रहते सभी को दबोच लिया और बोतल छीन ली. बाद में सभी को छोड़ दिया गया.
एसपी ज्ञानेंजय सिंह ने कहा
इस संबंध में एसपी हापुड़ ज्ञानेंजय सिंह ने कहा कि पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नितिन की मौत आत्महत्या प्रतीत हो रही है. हालांकि, मामले में विशेषज्ञों की राय ली जाएगी, अगर आरोपियों की संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.