Hapur Road Accident: हापुड़ में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर तोड़ ट्रक से टकराई कार; 6 लोगों की मौत

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hapur Road Accident: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में भीषण सड़क हादसा हो गया है. जहां एक कार और ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कार सवार एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसका उपचार चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है.

जानिए पूरी घटना

दरअसल, यह हादसा हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 9 पर गांव अल्लाहबख्शपुर कट के पास देर रात हुआ. जानाकरी के मुताबिक, गाड़ी सवार 38 वर्षीय अनूप अपने दोस्तों के साथ गाजियाबाद के लोनी से करीब 9:00 बजे नैनीताल जाने के लिए निकले थे. मृतक अनूप के भाई अक्षय ने बताया कि सभी लोग रविवार रात करीब 9:00 बजे के आस-पास घर से निकले थे, जो नैनीताल करौली जा रहे थे. रात करीब 12:00 बजे पुलिस द्वारा उन्हें हादसे की सूचना दी गई कि गढ़ गंगा से करीब 1 किलोमीटर पहले यह हादसा हुआ है.

इस वजह से हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी तेज रफ्तार से हाईवे पर जा रही थी, तभी कार ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया. इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए हाईवे की दूसरी तरफ पहुंच गई और सामने से आ रहे एक ट्रक से जा भिड़ी. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और एक लोग गंभीर रूप से घायल हुए. वहीं, गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि इस गाड़ी में कुल 7 लोग सवार थे. जिनमें से 6 लोगों की मौत हो चुकी है और एक की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. इस भीषण सड़क हादसे में रोहित सैनी 33 वर्ष, अनूप सिंह 38 वर्ष, संदीप 35 वर्ष, निक्की जैन 33 वर्ष, विपिन सोनी 35 वर्ष निवासी लोनी गाजियाबाद और राजू जैन 36 वर्ष निवासी खतौली मेरठ की मौत हो गई.

Latest News

Bangladesh: यूनुस सरकार के खिलाफ भी प्रदर्शन, सड़क पर उतरे आदिवासी, जानें क्या है मामला

Bangladesh Tribal Protest: मोहम्‍मद यूनुस की सरकार बनने के बाद भी बांग्‍लादेश में सामान्‍य स्थिति नहीं है. यूनुस सरकार...

More Articles Like This

Exit mobile version