Hapur: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाला सतेंद्र गिरफ्तार

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

हापुड़ः यूपी एटीएस की टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है. उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को भारतीय सेना से जुड़े गोपनीय दस्तावेज मुहैया करानेवाले भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी शख्स की पहचान सतेंद्र सिवाल के रूप में हुई है, जो यूपी के हापुड़ जिले का रहने वाला है. आरोपी शख्स विदेश मंत्रालय में एमटीएस के पद पर कार्यरत था और वर्तमान में रूस स्थित भारतीय दूतावास में नियुक्त था.

मालूम हो कि यूपी एटीएस को विभिन्न गोपनीय स्रोतों से जानकारी मिली कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के हैण्डलरों द्वारा कुछ छद्म नाम के व्यक्तियों से भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों से बहला-फुसलाकर और पैसे का लालच देकर भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी मुहैया कराई जा रही है. इस जानकारी भारत की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा को बड़ा खतरा उत्पन्न हो सकता था.

पूछताछ के बाद कबूला गुनाह
इसके बाद टीम ने इलेक्ट्रॉनिक और भौतिक सर्विलांस के जरिए सूचना को पुष्ट किया और पाया कि हापुड़ निवासी सतेंद्र इसमें शामिल है. वह ISI के हैण्डलर्स के जाल में शामिल होकर भारत विरोधी कृत्यों में लिप्त है और भारत के दूतावास रक्षा मंत्रालय एवं विदेश मंत्रालय सहित भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानो की सामरिक गतिविधियों के संबंध में महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाओं को आईएसआई को भेज रहा है. सतेंद्र को मेरठ बुलाकर पूछताछ की गई और वह एटीएस के किसी भी सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This