हरदोईः यूपी के हरदोई में भीषण सड़क हादसा हुआ है. सवारियों से भरा एक ऑटो दुर्घटना का शिकार हो गया. इस हादसे में जहां चार लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भेजवाया.
टायर फटने से ऑटो से टकराया ट्रक
मिली जानकारी के अनुसार, सांडी से सवारियां लेकर एक ऑटो हरपालपुर तरफ जा रहा था. इसी दौरान सांडी थाना क्षेत्र में कटरा-बिल्हौर मार्ग पर लक्षनपुरवा के पास अचानक तेज आवाज के साथ एक ट्रक का टायर फट गया. इससे वह अनियंत्रित होकर ऑटो से टकरा गया.
ऑटो चालक सहित चार की दर्दनाक मौत
हादसे में बाद ऑटो सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. इस दुर्घटना में ऑटो चालक और तीन सवारियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजवाया.
सूचना मिलने पर मृतकों और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी है.