पंचकूलाः हरियाणा से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा पंचकूला में गुरुवार को हुआ. बताया गया है कि एक बेकाबू कार दुकानों में घुस गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
मिली जानकारी के अनुसार, पंचकूला में गुरुवार की दोपहर तेज रफ्तार एक कार चालक नियंत्रण खो बैठा और कार दो दुकानों में घुस गई. इस हादसे के बाद वहां शोर-शराबा के बीच अफरा-तफरी मच गई. कार की जद में आने से एक बुजुर्ग और एक युवक की मौत हो गई. यह हादसा पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित माजरी चौक पर हुआ.
इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मेडिकल की दुकान के साथ बने रेस्तरां में बैठा 18 वर्षीय ग्राहक नवजोत गंभीर रूप से घायल हो गया. तत्काल उसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में लिए भर्ती कराया गया है, लेकिन कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से घटना की जानकारी दी. मृतकों की पहचान 80 वर्षीय दौलत राम और 18 वर्षीय नवजोत के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि नवजोत अपने दोस्त के साथ रेस्तरां में खाने आया था और हादसे का शिकार हो गया. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है.