Haryana: आग का गोला बनी श्रद्धालुओं से भरी बस, आठ जिंदा जले, कई झुलसे

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Haryana: हरियाणा से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है. शुक्रवार की देर रात तावड़ू उपमंडल की सीमा से गुजर रहे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस-वे पर श्रद्धालुओं से भरी एक बस आग का गोला बन गई. इस हादसे में जहां आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, वहीं दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

अज्ञात कारणों से बस में लगी आग
शुक्रवार की देर रात कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस-वे अज्ञात कारणों से चलती बस में आग लग गई. आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास करते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी, जबकि दो दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए.

अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया झुलसे लोगों को
पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से झुलसे लोगों एम्बुलेंस से अलग-अलग अस्पतालों में भेजवाया. हादसे के शिकार लोग पंजाब और चंडीगढ़ के रहने वाले बताए गए हैं, जो मथुरा और वृंदावन दर्शन कर लौट रहे थे. बस में सवार पीड़ित श्रद्धालु सरोज पुंज व पूनम ने बताया कि बीते शुक्रवार को एक टूरिस्ट बस किराए पर कर बनारस और मथुरा वृंदावन दर्शन के लिए निकले थे.

बस में सवार थे 60 लोग, लौट रहे थे दर्शन कर
बस में 60 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. यह सभी नजदीकी रिश्तेदार थे, जो पंजाब के लुधियाना, होशियारपुर और चंडीगढ़ के रहने वाले थे. शुक्रवार-शनिवार की रात वह दर्शन कर वापस लौट रहे थे. देर रात करीब डेढ़ बजे बस में आग की लपटें दिखाई दीं. उन्होंने बताया कि वह आगे की सीट पर बैठी हुई थीं. किसी तरह स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें निकाल लिया गया.

बस का पीछा कर बाइक सवार ने दी आग लगने की जानकारी
मदद के लिए घटनास्थल पहुंचे ग्रामीण साबिर, नसीम, साजिद, एहसान आदि ने बताया कि देर रात करीब 1:30 बजे एक चलती बस में उन्हें आग की लपटें दिखाई दीं. इस पर उन्होंने आवाज लगाकर चालक को बस रोकने को कहा, लेकिन बस नहीं रुकी. फिर एक युवक ने बाइक पर सवार होकर बस का पीछा किया और चालक को आग लगने सूचना दी. इसके बाद बस रुकी, लेकिन तब तक आग पूरी तरह से फैल चुकी थी.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आला-अधिकारी
दुर्घटना की सूचना मिलने के कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया भी अपने दलबल के घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने जानकारी ली. पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है. करीब दो दर्जन लोग घायल हैं. इलाज के लिए सभी को अस्पताल भिजवा दिया है.

पुलिस कार्रवाई में जुटी है. इसके अलावा तावडू एसडीएम संजीव कुमार, तावडू सदर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार व डीएसपी आदि मौके पर पहुंचे. घटना के दौरान मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया. वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम की स्थिति बन गई. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पूरी स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पहचान में जुट गई.

More Articles Like This

Exit mobile version