झज्जरः झज्जर जिले के बेरी में रविवार को विजय संकल्प रैली के दौरान मौजूद लोगों में उस समय शोर-शराबा के बीच अफरा-तफरी मच गई, जब प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा विजय संकल्प रैली को संबोधित करने के दौरान अचानक पंडाल में लगे पंखों में एक के बाद एक दो बार आग लग गई. किसी दुर्घटना के मद्देनजर पंडाल को खाली कराना पड़ा.
शॉर्टसर्किट से लगी आग
पंखों में आग लगने के दौरान सीएम सैनी ने बीच में ही भाषण रोक दिया. सभा में आए सभी लोगों को पंडाल खाली करने को बोला गया. बताया जा रहा है कि शॉर्टसर्किट के कारण पंखों में आग लगी.
यह आग जहां लगी थी, वह स्थान मीडिया के कैमरा की व्यवस्था वाला स्थान था. बताया जा रहा है कि इन्हीं पंखों के ऊपर बिजली के तारों की व्यवस्था थी, जिनमें आग लगी. बीच में आई रुकावट के बाद सीएम को अपना संबोधन एक दम जल्दी से खत्म करना पड़ा.