Haryana Election 2024: पुलिस ने तीन वाहनों से बरामद किए करोड़ों रुपये

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Haryana Election 2024: फरिदायाबद पुलिस चुनाव आचार संहिता के तहत चेकिंग अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन वाहनों से भारी मात्रा में रुपए बरामद किया. पैसों का कोई विवरण न मिलने से पुलिस ने जब्त कर लिया.

मालूम हो कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. क्षेत्र में लगातार गश्त करने के साथ ही वाहनों की चेकिंग कर रही है. पुलिस ने गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर जांच करते हुए वाहनों से 2.84 करोड़ 65 हजार रुपये जब्त कर लिए.

तीन वाहनों से 2.84 करोड़ 65 हजार बरामद
बताया गया है कि थाना सराय ख्वाजा और सूरजकूंड की पुलिस टीम अर्धसैनिक बलों के साथ सराय टोल शूटिंग रेंज सूरजकुंड रोड पुलिस नाके पर चेकिंग कर रहे थी. इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग गाड़ियों से 2.84 करोड़ 65 हजार रुपये बरामद किए.

पुलिस के मुताबिक
पुलिस के मुताबिक, सराय टोल नाके पर एक गाड़ी से दो करोड़ 51 लाख 65 हजार और दूसरी गाड़ी से 20 लाख रुपये बरामद किए. एक अन्य गाड़ी से 13 लाख रुपये बरामद किए गए. वहीं, पुलिस ने रुपयों को लेकर जब वाहन चालकों से पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इससे पुलिस ने रुपये को जब्त कर लिया.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: कर्क, तुला, मीन समेत इन राशि के जातकों को मिलेगी अपार सफलता, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 09 April 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version