झज्जरः हरियाणा से सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां झज्जर शहर से सटे सापला बाईपास के नजदीक मजदूरों को लेकर जा रहा एक वाहन हासदे का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में जहां एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं आठ से दस लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
ट्रैक्टर से टकराया वाहन, सवार थे 15 लोग
मिली जानकारी के अनुसार, एक वाहन 15 मजदूरों को लेकर जा रहा था. इसी दौरान सापला बाईपास के नजदीक वाहन की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. टक्कर के बाद वाहन पलट गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ से दस लोग घायल हो गए.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल घायलों को स्थानीय अस्पताल में ले गई, जहां से सभी को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया. मृतकों की पहचान क्रांति (50 वर्ष), मुख्तियारी (40) और 12 वर्षीय कनक के रूप में हुई है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार लोग यूपी के जिला मुरादाबाद के अलग-अलग इलाके में रहते है, जिन्हें झज्जर जिला में एमपी माजरा और छुछकवास के एरिया में अपने स्वजनों के पास जाना था. वाहन में सवार लोग धान की कटाई, मेहनत-मजदूरी करते है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.