लखनऊः यूपी के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ में भोले बाबा के सत्संग दौरान हुए हादसे का प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. सीएम ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
सीएम योगी ने ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार में मा.…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 2, 2024
मालूम हो कि सिकंदराराऊ में एटा रोड पर स्थित फुलरई गांव में भोले बाबा का सत्संग आयोजित किया गया था. सत्संग के समापन के दौरान आगे निकलने की जल्दबाजी में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 90 लोगों की मौत खबर है. मृतकों में अधिकांश महिलाएं शामिल हैं.
वहीं, एटा के सीएमओ उमेश कुमार त्रिपाठी ने 27 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 25 महिलाएं और दो पुरुष के शव अस्पताल में लाए गए हैं.