मैनपुरीः यूपी के हाथरस की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. यहां सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत के बाद एक तरफ लोगों में बाबा साकार हरि के प्रति आक्रोश है, वहीं दूसरी तरफ बाबा के भक्त उनका पक्ष ले रहे हैं. बाबा इस समय मैनपुरी जिले के बिछवां स्थित आश्रम में छिपे होने बताए जा रहे हैं. कई भक्त गुरुवार को उनके आश्रम के सामने पहुंच गए और हंगामा करने लगे. पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश में लग गई, लेकिन शांत होने को तैयार नहीं थे.
बाबा के आश्रम के बाहर भक्तों ने हंगामा शुरु कर दिया है. सीओ के समझाने के बाद भी नहीं मान रहे थे. दो महिला श्रद्धालु दोपहर बाद बाबा के आश्रम के बाहर पहुंच गईं. वह पुलिस से हट जाने की मांग कर करने लगी. उनका कहना है कि बाबा यानी साकार विश्व हरि का पूरी घटना में कोई दोष नहीं है.
पुलिसकर्मियों के समझाने के बाद भी वे मानने को तैयार नहीं थीं. महिला के साथ 8-10 लोग पहुंचे हैं. उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन यहां पर क्या कर रही है. यहां पर बाबा की गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए. काफी प्रयास के बाद पुलिस ने उन्हें समझाकर वहां से हटाया.