हाथरसः घने कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो गया है. इन दुर्घटनाओं में जहां किसी की जान जा रही है तो कोई गंभीर रूप से घायल हो रहा है. इसी कड़ी में कोहरे की वजह से यूपी के हाथरस सड़क हादसा हुआ है. यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइलस्टोन 142 के निकट तीन कैंटरों की टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन चालकों की जान चली गई.
यमुना एक्सप्रेस-वे पर पर हुआ हादसा
बताया गया है कि यह दुर्घटना सादाबाद क्षेत्र में गांव मिढावली के पास हुई. नोएडा से आगरा की तरफ एक कैंटर दूसरे खराब कैंटर को जंजीर से खींचकर ले जा रहा था. इसी दौरान यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइलस्टोन 142 पर जंजीर टूट गई. दोनों कैंटरों के चालक उसे सही कर रहे थे. इसी बीच घने कोहरा में पीछे से आ रहा तीसरा कैंटर उनसे टकरा गया.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
इस हादसे में तीनों चालकों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतकों की पहचान राहुल उर्फ बोबी पुत्र निवासी फरीदाबाद, रंजीत पुत्र विकास नगला उम्मेद हाथरस गेट और तरूण निवासी किरावली आगरा के रूप में हुई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी है.