Hazaribagh: बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर की NTPC के DGM की हत्या

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

हजारीबागः झारखंड से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां हजारीबाग में दिनदहाड़े एनटीपीसी कोयला परियोजना केरेडारी के डीजीएम की बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

कंपनी के वाहन से ऑफिस जा रहे थे कुमार गौरव
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह हजारीबाग स्थित अपने घर से अपने कार्यालय जाने के लिए कंपनी के वाहन से कोयला डिस्पैच डिपार्टमेंट के डीजीएम कुमार गौरव रवाना हुए.

वारदात के बाद फरार हुए बदमाश
इसी दौरान कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने उनके वाहन को ओवरटेक करते हुए उन पर गोली चला दी. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए.

बिहार के रहने वाले थे कुमार गौरव
घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. तत्काल घायल डीजीएम के आरोग्य अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. बताया जाता है कि कुमार गौरव नालंदा बिहार के रहने वाले थे.

घटना की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल और अस्पताल पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना के संबंध में जानकारी. घटनास्थल जांच-पड़ताल करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखने के साथ ही घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हैं.

Latest News

यह बर्बरता अस्वीकार्य…पहलगाम हमले के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी से की बात

Emmanuel Macron Speaks PM Narendra Modi: कश्‍मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को...

More Articles Like This

Exit mobile version