अहमदाबादः पिछले सितंबर महीने में भारतीय तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया था. गुजरात तट के पास अरब सागर में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के एक महीने बाद अब लापता भारतीय तटरक्षक पायलट का शव बरामद किया गया है.
मालूम हो कि बीते 2 सितंबर को पोरबंदर के पास अरब सागर में ALH MK-III हेलीकॉप्टर के गिरने के बाद चालक दल के तीन सदस्य लापता हो गए थे. बाद में चालक दल के दो सदस्यों के शव बरामद कर लिए गए थे, लेकिन मिशन के पायलट राकेश कुमार राणा का शव नहीं मिला था और तलाश की जा रही थी.
समुद्र से बरामद हुआ पायलट का शव
एक विज्ञप्ति में तटरक्षक बल ने कहा कि राणा का शव 10 अक्टूबर को पोरबंदर से लगभग 55 किमी दक्षिण पश्चिम में समुद्र से बरामद किया गया था. भारतीय नौसेना और अन्य हितधारकों के साथ सीजी (तट रक्षक) ने कमांडेंट राकेश कुमार राणा, जो मिशन के पायलट इन कमांड थे, का पता लगाने के लिए निरंतर खोज प्रयास जारी रखे.
सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
विज्ञप्ति में बताया गया, ‘उनके पार्थिव शरीर का सेवा परंपराओं और सम्मान के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा.’ भारतीय तटरक्षक बल के रैंक और फाइल के तीन बहादुर आत्माओं को हार्दिक सलाम, जिन्होंने कर्तव्य की पंक्ति में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए.
मालूम हो कि चालक दल के चार सदस्यों के साथ तटरक्षक बल का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) पोरबंदर तट से लगभग 30 समुद्री मील दूर मोटर टैंकर हरि लीला में सवार एक घायल व्यक्ति को निकालने की कोशिश करते समय हादसे का शिकार हो गया था.
जबकि हेलीकॉप्टर पर सवार चार चालक दल के सदस्यों में से एक, गोताखोर गौतम कुमार को तत्काल बचा लिया गया था, जबकि तीन लापता हो गए थे. एक दिन बाद पायलट विपिन बाबू और गोताखोर करण सिंह के शव बरामद हुए, लेकिन राणा लापता रहे, जिससे बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना द्वारा खोज के हिस्से के रूप में, 70 से अधिक हवाई उड़ानें और 82 जहाजों को सेवा में लगाया गया था.