Himachal: हिमाचल प्रदेश से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. गुरुवार को चंबा जिले में राख-बिंदला-धनाड़ा मार्ग एक बेकाबू टाटा सूमो खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में जहां तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
दुर्घटना के बाद लोगों में मची चीख-पुकार
मिली जानकारी के अनुसार, एक टाटा सूमो में सवार होकर 13 लोग कही जा रहे थे. इसी दौरान आज सुबह करीब नौ बजे चंबा जिले में राख-बिंदला-धनाड़ा मार्ग पर तेज रफ्तार एक टाटा सूमो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. दुर्घटना के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई.
ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल लाई पुलिस
घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोग तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना देने के बाद वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकालने में में जुट गई. कुछ ही देर में पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल हो गए. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तत्काल घायलों को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया.
पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया
चार लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. गाड़ी में सवार अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका मेडिकल कॉलेज चंबा में इलाज जारी है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि किस वजह से हादसा हुआ. इसकी जांच की जा रही है.