Himachal Bus Accident: हिमाचल प्रदेश से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. यह हादसा कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र में हुआ है. यात्रियों से भरी एक निजी बस के गहरी खाई में गिर गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य में जुट गई. इस हादसे में बस चालक की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए.
करसोग के आनी जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह एक निजी बस (एनपीटी) करसोग के आनी जा रही थी. इसी दौरान करीब साढ़े 11 बजे श्वाड-निगान सड़क पर बस अनियंत्रित होकर शकेलड़ के समीप गहरी खाई में गिर गई.
बस में सवार थे 25 लोग
दुर्घटना के बाद बस में सवाप यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. हादसा इतना भयानक था कि बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बस में 25 लोग सवार थे. हादसे में जहां चालक की मौत हो गई, वहीं 20 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
जानकारी होते स्थानीय लोग मौके पर पहुंच और पुलिस को सूचना देकर बचाव अभियान में जुट गई. कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भेजवाने में जुट गई. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.