Himachal: चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर दरकी पहाड़ी, मलबे में दबा ऑपरेटर, आवागमन बंद

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Himachal: हिमांचल से दुर्घटना की खबर आ रही है. मंगलवार की दोपहर यहां चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर मंडी और पंडोह के बीच छह मील के पास फिर पहाड़ी दरक गई है. पहाड़ी से भारी मात्रा में बड़े-बड़े पत्थरों के मलबे गिरे है. इसकी जद में आने से मौके पर काम कर रही एलएनटी मशीन और इसका ऑपरेटर मलबे में दब गया. बताया जा रहा है कि यह हादसा दोपहर में करीब डेढ़ बजे हुआ. सूचना मिलते ही एनएचएआई, केएमसी कंपनी प्रबंधन, जिला प्रशासन और पुलिस और बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गया. हाईवे पर बड़ी मात्रा में मलबा आ जाने की वजह से यातायात बंद हो गया है.

अचानक पहाड़ी से बड़ी मात्रा में गिरे पत्थर
वाहनों को मंडी से कुल्लू वाया कटौला और पंडोह से गोहर होते हुए सुंदरनगर भेजा जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, केएमसी कंपनी का ठेकेदार यहां पर पहले से गिरे हुए मलबे को हटाने का कार्य कर रहा था. तभी अचानक पहाड़ी से बड़ी मात्रा में पत्थर और मलबा गिर गए. बताया जा रहा है कि मशीन ऑपरेटर ने खतरे को भांपते हुए मशीन से बाहर निकलकर भागने की कोशिश भी की थी, लेकिन सफल नहीं हो पाया और मलबे में दब गया. अब दूसरी मशीन मौके पर बुलाकर मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है. जिससे कि मलबे में दबे मशीन ऑपरेटर को बाहर निकाला जा सके.

Latest News

हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक इतने प्रतिशत वोटिंग

Haryana Voting Live Updates: हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए आज चुनाव हो रहे हैं. मतदाता घरों...

More Articles Like This