Himachal Pradesh: शनिवार को यूपी के जिला हमीरपुर के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के राठ स्थान पर ट्रक की ट्रैवलर से टक्कर हो गई. इस हादसे में ट्रैवलर में सवार प्रयागराज महाकुंभ से शाही स्नान कर लौट रहे चढ़ियार के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल गए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे में चढ़ियार के डोली गांव की निर्मला उर्फ गुड्डी देवी (60 वर्ष) पत्नी प्रीतम राणा और सुरेंद्र राणा (50 वर्ष) पुत्र कपूर चंद्र की मौत हो गई. सुरिंदर राणा डेली समाचार के चढ़ियार से पत्रकार भी थे.
घायलों में ये लोग हैं शामिल
इस दुर्घटना में 55 वर्षीय रक्षा देवी पत्नी अर्जुन राणा, 68 वर्षीय शीलारानी पत्नी अशोक कुमार और 65 वर्षीय तंबो देवी पत्नी शांतिस्वरूप शर्मा, 62 वर्षीय सुदर्शन, 45 वर्षीय विपुल शर्मा, 50 वर्षीय जीवना देवी, 60 वर्षीय सुदेश कुमारी पत्नी राजेंद्र शर्मा, 65 वर्षीय सुनील कुमारी पत्नी वख्तावल, 56 वर्षीय कुसुम लता पत्नी अनिल, 60 वर्षीय चंदी पत्नी स्व. स्वरूप राणा, 50 वर्षीय अंजूबाला पत्नी सुरेंद्र राणा, 43 वर्षीय अंजना कुमारी पत्नी अनिल शर्मा घायल हैं.
महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे श्रद्धालु
बताया गया है कि चढ़ियार के करीब 20 से ज्यादा लोग दो गाड़ियों में बुधवार को चढ़ियार से प्रयागराज महाकुंभ में शाही स्नान करने गए थे. शनिवार सुबह घर वापस लौटते समय प्रयागराज से करीब 150 किलोमीटर उत्तर प्रदेश के जिला हमीरपुर के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के राठ स्थान पर गाड़ी ट्रैवलर की ट्रक से टक्कर हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.