Himachal: हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है. यहां सोमवार की देर रात सोलन जिले के कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुल्हाड़ी के गाहर गांव में भूस्खलन की जद में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई.
मजदूरों के अस्थायी शेड के ऊपर गिरा मलबा
जानकारी के अनुसार, गाहर गांव में निजी कंपनी की ओर से फ्लेट निर्माण का काम हुआ था. जहां से देर रात 12:30 बजे पहाड़ी से बड़ी मात्रा में पत्थर और मलबा मजदूरों के अस्थायी शेड के ऊपर गिर गया. दो मजदूर मलबे में दब गए. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया.
हालांकि, दोनों मजदूरों को बचाया नहीं जा सका. मलबे से शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए एमएमयू अस्पताल भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि यहां पर मजदूरों ने रहने के लिए एक अस्थायी शेड बनाया था. देर रात झोपड़ी के ऊपर भूस्खलन हो गया. इससे मलबे में दबकर दो मजदूरों जान चली गई. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.