Holi: आगामी 14 मार्च को भारत सहित दुनिया के विभिन्न देशों में होली का पर्व मनाया जाएगा. होली के त्योहार को देखते हुए तेलंगाना की हैदराबाद पुलिस और साइबराबाद पुलिस ने लोगों के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है. पुलिस ने हैदराबाद शहर और साइबराबाद में सार्वजनिक सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर अनिच्छुक व्यक्तियों, स्थानों और वाहनों पर रंग या रंगीन पानी फेंकने या अनिच्छुक लोगों को रंग लगाने पर रोक लगा दी है. इस बारे में पुलिस की ओर से अधिसूचना भी जारी की गई है.
ग्रुप में दोपहिया और अन्य वाहनों की आवाजाही पर रोक
हैदराबाद शहर और साइबराबाद में पुलिस ने सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर ग्रुप में दोपहिया और अन्य वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी है. इस रोक के पीछे शांति और व्यवस्था भंग हो और या जनता को असुविधा, परेशानी या खतरे को कारण बताया गया है. पुलिस ने ये भी कहा है कि हैदराबाद में ये आदेश 13 मार्च को शाम 6 बजे से 15 मार्च को सुबह 6 बजे तक और साइबराबाद में 14 मार्च को सुबह 6 बजे से 15 मार्च को सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.