गुरुग्रामः हरियाणा से भीषण हादसे की खबर आ रही है. यह हादसा गुरुग्राम में हुआ. यहां शुक्रवार की देर रात सरस्वती एनक्लेव के जी ब्लॉक में एक मकान में आग लग गई. इस दुर्घटना में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार सभी मृतक गारमेंट कंपनी में टेलर का काम करते थे.
सरस्वती एनक्लेव के जी ब्लॉक में हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव के जी ब्लॉक में शुक्रवार के देर रात करीब 3 बजे आज्ञात कारणों से मकान में आग लग गई. आग की जद में आने से चार लोगों जिंदा जलकर दर्दनाक की मौत हो गई.
बिहार के रहने वाले थे हादसे का शिकार हुए लोग
शुरुआती जानकारी में यह बात सामने आई है कि सभी लोग गारमेंट कंपनी में टेलर का काम करते थे. हादसे का शिकार सभी मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे. मृतकों में एक की शादी हुई थी. उसकी पत्नी और बच्चे दिवाली के त्योहार पर घर गए थे.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतकों की पहचान नूर आलम, मुस्ताक, अमन और साहिल के रूप में हुई है. मृतकों के उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच थी. ये सभी बिहार के रहने वाले थे। यहां इस मकान में किराए से रहते थे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी है.