Haryana Accident: हरियाणा से दुखद खबर आ रही है. यहां कैथल में एक अनियंत्रित कार सिरसा ब्रांच नहर में गिर गई. इस हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के बच्चों सहित आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह दुर्घटना आज सुबह गांव मुंदडी के पास हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
कैथल की ओर जा रहे थे कार सवार
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार परिवार गांव डीग का रहने वाला था और वे पुंडरी से कैथल की ओर आ रहे थे. इसी दौरान सुबह करीब साढ़े नौ बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सिरसा ब्रांच नहर में जा गिरी.
मृतकों में चार महिलाएं, तीन बच्चे और चालक शामिल, एक बच्चे की तलाश जारी
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने चार महिलाओं, दो बच्चों और चालक को बाहर निकाला. सभी को कैथल के नागरिक अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सभी सातों लोगों को मृत घोषित कर दिया. हादसे का शिकार हुए आठ लोगों में से एक 15 साल के बच्चे का शव नहीं मिल पाया है. बच्चे के शव की तलाश के लिए गोताघोर लगाए गए हैं.
बताया जा रहा है कि कार सवार गांव डीग से गांव गुहणा में रविदास डेरा में दशहरे की पूजा करने जा रहे थे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच-पड़ताल करते हुए हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है.