बेंगलुरुः कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां बेंगलुरु में कंटेनर (ट्रक) कार पर पलट गया. इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी पुलिस ने दी है.
पुलिस के अनुसार
पुलिस के अनुसार, नेलमंगला में एक कंटेनर (ट्रक) कार पर पलट गया. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बेंगलुरु के बाहरी इलाके तालेकेरे के पास हुई. एक बड़ा मालवाहक कंटेनर ले जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया.
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना शनिवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग-4 पर हुई. कथित तौर पर ट्रक चालक ने कंट्रोल खो दिया और कंटेनर कार पर पलट गया. इस हादसे की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित हुआ. शवों को कब्जे में लेकर पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.