पद्धरः हिमाचल प्रदेश से भीषण सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. यहां शनिवार की देर रात मंडी जिला की चौहारघाटी के बरधाण में एक मारुति कार गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में कार में सवार पांच युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी रविवार की सुबह मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई.
चौहारघाटी के बरधाण में हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि धमच्याण के रहने वाले पांच लोग कार से बटोर में शादी समारोह में गए थे. दुल्हन को छोड़कर घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान देर रात किसी समय मंडी जिला की चौहारघाटी के बरधाण में किसी कारणवश कार खाईं में गिर गई. इस हादसे में कार में सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
रविवार की सुबह एक भेड़ पालक ने सड़क से करीब 700 मीटर नीचे खाई में गिरी हुई कार देखी. उसने तत्काल इसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों को दी. उसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटना की जानकारी टिक्कन पुलिस चौकी को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों की मदद से शवों को खाई से निकलवाया.
हादसे में इन लोगों की हुई मौत
इस में मृत लोगों की पहचान राजेश, गंगू, कर्ण, सागर और अजय के रूप में हुई. मृतकों में एक 16 वर्ष के करीब का किशोर और अन्य चार की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी है.