हैदराबादः बुधवार को हैदराबाद में बड़ा हादसा हो गया. एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिर गई. इसके मलबे में दबकर जहां तीन मजदूरों की मौत हो गई, वहीं चौथा घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
कॉमर्शियल बिल्डिंग के तहखाने में खुदाई कर रहे थे मजदूर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कई मजदूर कॉमर्शियल बिल्डिंग के तहखाने में खुदाई कर रहे थे. इसी दौरान दीवार गिर गई. इसके मलबे में तीन मजदूर दब गए, जिससे तीनों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में एक मजदूर घायल हो गया. तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दुर्घटना के संबंध में संबंधितों से जानकारी ली. प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि दीवार का एक हिस्सा मजदूरों के ऊपर गिर गया. इसके मलबे में मजदूर फंस गए.
पुलिस अधिकारी ने बताया
एलबी नगर पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. घायल मजदूर को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.