Beirut Hospital Hidden Gold Cash: हिजबुल्लाह को लेकर इजरायल ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. इजरायली सेना (IDF) के मुख्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हागरी ने दावा किया है कि हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह जिस बंकर में मारा गया, वहां खजाना ही खजाना है.
आईडीएफ के अनुसार, लेबनान के एक अस्पताल के नीचे हिजबुल्लाह का बंकर है. इस बंकर में 50 करोड़ डॉलर (500 मिलियन डॉलर) से ज्यादा का सोना और कैश है. भारतीय रुपए में इसकी कीमत करीब 4200 करोड़ रुपए है. यह बंकर बेरूत शहर के बीचोंबीच अल साहेल अस्पताल के नीचे है.
आईडीएफ ने किया दावा
आईडीएफ ने दावा किया है कि इजरायली वायु सेना ने हिजबुल्लाह के वित्तीय ठिकानों पर सटीक हमले किए. एक सीक्रेट स्थान पर हमारा निशाना था. अस्पताल के नीचे हिजबुल्लाह ने खजाना छिपा रखा है. इन पैसों को निर्माण लेबनान के पुननिर्माण में किया जा सकता है.
डैनियल हागरी ने इस जगह का नक्शा भी दुनिया के साथ शेयर किया. हागरी ने दावा किया कि अल-सालेह अस्पताल के नीचे एक बंकर बनाया गया है, जहां यह खजाना रखा हुआ है.
क्या कहा लेबनान ने?
आईडीएफ के दावे पर हिजबुल्लाह की ओर से भी जवाब आया. लेबनान के एक विधायक फादी अलामेह ने इजरायल के इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है. अलामेह ने कहा कि दुनिया आकर देख ले, यहां पर सिर्फ अस्पताल है. अस्पताल में ऑपरेशन रूम और मरीज हैं.
हमले में नसरल्लाह की बेटी ने भी गंवाई जान
मालूम हो कि कुछ दिनों पहले लेबनान की राजधानी बेरूत में स्थित हिजबुल्ला के मुख्यालय पर हवाई हमला किया गया था. एयर स्ट्राइक में हसन नसरल्लाह सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी. हसन नसरल्लाह की बेटी जैनब भी अपनी जान गंवा दी थी.
हमास के अलावा हिजबुल्लाह के खिलाफ भी लड़ रहा है इजरायल
हमास के अलावा इजरायल हिजबुल्लाह के खिलाफ भी लड़ रहा है. दक्षिणी लेबनान में इजरायल की सैन्य कार्रवाई जारी है. वहीं, हिजबु्ल्लाह भी जवाबी कार्रवाई कर रहा है. कुछ दिनों पहले हमास नेता याह्या सिनवार की मौत के बाद हिजबुल्लाह ने इजरायल को नई धमकी दी थी.
हिजबुल्लाह ने कहा कि वह इजरायल के खिलाफ जंग के नए और उग्र चरण की ओर बढ़ रहा है. इस बीच ईरान ने कहा है कि याह्या सिनवार की मौत के बाद प्रतिरोध की भावना प्रबल होगी.