इंफाल: म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद अब मणिपुर के नोनी जिले में भूकंप के झटकों से धरती कांपी. शनिवार को 3.8 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि, इस भूकंप में जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.
अधिकारियों ने बताया कि इस भूकंप से अब तक किसी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, भूकंप दोपहर 2:31 बजे आया. इसका केंद्र मणिपुर के नोनी जिले में था. भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर मापी गई.
मालूम हो कि पूर्वोत्तर भारत भूकंप संभावित क्षेत्र में आता है और यहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इस क्षेत्र में भूगर्भीय हलचलें अधिक सक्रिय रहती हैं, जिससे समय-समय पर भूकंप आते रहते हैं.