बदायूं में वारदात: बदमाशों ने दो किसानों को मारी गोली, एक अन्य को पीटा

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Budaun Crime: गुरुवार की देर रात बदायूं में बेखौफ बदमाशों ने कादरचौक थाना क्षेत्र में जमकर तांडव मचाया. बदमाशों ने फसल की रखवाली कर रहे दो किसानों को जहां गोली मारकर घायल कर दिया, वहीं एक अन्य किसान को डंडे से पीटा, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. इन तीनों वारदातों को पांच घंटे के अंतराल में अंजाम दिया गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की जांच-पड़ताल करते हुए पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.

विरोध करने पर मारी गोली
जानकारी के अनुसार, कादरचौक क्षेत्र के गांव लभारी निवासी 45 वर्षीय दाताराम और उनके पड़ोसी रामबाबू अपने-अपने खेतों पर छुट्टा पशुओं से फसल की रखवाली कर रहे थे. ग्रामीणों के अनुसार, इसी दौरान रात करीब साढ़े नौ बजे रामबाबू के खेत पर तीन बदमाश पहुंचे. उन्होंने रामबाबू से टार्च छीनने लगे, जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनकी पिटाई कर दी. रामबाबू किसी तरह से वहां से भागे.

बदमाशों ने टॉर्च छीनी, मारी गोली
नजदीक में ही दाताराम फसल की रखवाली कर रहे थे. बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनके ऊपर हमला कर दिया. उनकी टॉर्च छीनने के बाद गोली मार दी, जो उनके पैर में लगी. उन्होंने किसी तरह परिवार वालों को सूचना दी, जिससे वे मौके पर पहुंच गए. परिजनों की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल दाताराम को जिला अस्पताल भेजा. दो घटनाओं के बाद पुलिस ने क्षेत्र में कॉम्बिंग शुरू कर दी, लेकिन इसी बीच बदमाशों ने एक और वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली.

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
क्षेत्र के ही गांव गढ़िया में 35 वर्षीय किसान मुनेश रात करीब दो बजे अपने खेत पर फसल की रखवाली कर रहा था. इसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाश उनके खेत पर पहुंचे और टॉर्च छीन ली. विरोध करने पर बदमाशों ने मुनेश को गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया. इससे पहले हुई दो घटनाओं में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. मुनेश के परिवार वालों ने अभी तहरीर नहीं दी है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करते हुए बदमाशों की तलाश में जुटी है.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version