उरई में वारदातः पति ने किया पत्नी और उसके प्रेमी का कत्ल, खुद पहुंचा थाने

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

उरईः यूपी के उरई में सनसनीखेज वारदात हुआ है. यहां गुस्से में एक पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी का कत्ल कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद खुद कातिल पति थाने पहुंच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.

पत्नी से कई बार हो चुका था विवाद
जानकारी के अनुसार, ग्राम टिकरी मुस्तकिल निवासी कुंवर सिंह दोहरे (35 वर्ष) मजदूरी कर अपनी पत्नी के साथ अलग रहकर जीवन-यापन करता था. चरित्र के संदेह को लेकर कुंवर सिंह का उसकी पत्नी से कई बार विवाद हो चुका था.

पत्नी ने थाने में की थी मारपीट की शिकायत
गांव में चुर्खी थाना क्षेत्र ग्राम टिकावली निवासी 45 वर्षीय छविनाथ सिंह उर्फ छक्की की भतीजी की गांव में ही ससुराल थी. इससे उसका आना-जाना था, इस वजह से कुंवर सिंह की पत्नी से उसके संबंध बन गए थे. 10 दिन पहले दोनों के बीच प्रेम संबंध की जानकारी होने पर पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर उसे समझाया था. दूसरे दिन पत्नी ने थाने जाकर पति पर मारपीट का आरोप लगाया था.

कुल्हाड़ी से वार कर दिया पत्नी और उसके प्रेमी का कत्ल
पुलिस मारपीट के मामले में आरोपित पति की तलाश कर रही थी. वह पुलिस के भय से इधर-उधर भटक रहा था. गुरुवार की रात करीब 10 बजे वह अचानक घर पहुंचा तो कमरे में पत्नी के साथ उसका प्रेमी टिकावली निवासी छविनाथ सोते हुए मिला. इससे आवेश में आकर दोनों पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ कई प्रहार कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. चीख सुन कर दोनों बच्चे 10 वर्षीय और आठ वर्षीय बेटों की नींद खुली तो दोनों चिल्लाकर घर के बाहर की ओर निकल गए.

हत्या की वारदात के बाद कातिल खुद थाने पर पहुंच गया और पुलिस को पूरी कहानी बताया. इस पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. जांच-पड़ताल के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

अपर पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार वर्मा ने आसपास लोगों से पूछताछ की. आरोपित पति ने बताया कि उसकी पत्नी का एक युवक से मिलना जुलना था, गांव में भी उसके पहले से संबंध थे. कई बार वह भागने की धमकी दे चुकी थी. इस वजह से अपनी पत्नी और उसके प्रेमी का कत्ल कर दिया.

Latest News

प्रेडिक्टिव ऑपरेशन सेंटर के साथ AI-संचालित डिजिटल ट्विन प्लेटफॉर्म पाने वाला भारत का पहला हवाई अड्डा बना Hyderabad Airport

जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (जीएचआईएएल) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, प्रिस्क्रिप्टिव एनालिटिक्स और आईओटी जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का लाभ उठाने वाला...

More Articles Like This

Exit mobile version