सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर से सनसीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक भाजपा नेता ने गुस्से में खौफनाक फैसला ले लिया. उसने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को पिस्टल से गोली मार दी. तीनों बच्चों की जहां मौत हो गई, वहीं पत्नी का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी हैं.
जानकारी के अनुसार, कस्बा गंगोह के गांव सांगा-ठेड़ा निवासी योगेश रोहिला भाजपा की जिला कार्यकारिणी का सदस्य है. पूर्व में वह भाजयुमो का जिला उपाध्यक्ष रह चुका है. किसी बात को लेकर उसने पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी. घायल पत्नी नेहा तीन बच्चों गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने 11 वर्षीय श्रद्धा को मृत घोषित कर दिया. सभी की नाजुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान 4 साल के मासूम देवांश और 6 वर्षीय बेटा शिवांश ने भी दम तोड़ दिया. वहीं पत्नी नेहा को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
लाइसेंसी पिस्टल से मारी गोली
बीजेपी नेता ने इस घटना को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अंजाम दिया. गोलियों की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक भाजपा नेता अपनी अपने बच्चों और पत्नी को गोली मार चुका था. यह भी जानकारी सामने आई है कि भाजपा नेता कुछ दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था.
उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फोरेंसिक टीम और पुलिस घटनास्थल पर बारीकी से जांच कर रही है. हत्यारोपी पिता भाजपा नेता योगेश रोहिला से पूछताछ की जा रही है.
इस संबंध में एसएसपी रोहित साजवान ने बताया कि हत्यारोपी योगेश रोहिला ने खुद पुलिस को फोन कर न सिर्फ घटना की जानकारी दी, बल्कि अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. लाइसेंसी पिस्टल के साथ पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में भाजपा नेता ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते कई बार पति-पत्नी के बीच विवाद हो चुका था. आज फिर उनके बीच विवाद हुआ और उसने गुस्से में आकर पत्नी और बच्चों को गोली मार दी. हैरान करने वाली बात यह है कि घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे पिता को कोई पछतावा नहीं है. फिलहांल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हैं.