शाहजहांपुर में वारदातः पिता ने चार मासूम बच्चों का किया कत्ल, खुद भी जान दी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shahjahanpur Crime: यूपी के शाहजहांपुर में सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां एक पिता ने खौफनाक कदम उठा लिया. उसने धारदार हथियार से अपने चार बच्चों का गला रेतकर कत्ल कर दिया. इसके बाद खुद भी फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर की. इस वारदात से पूरा इलाका दहल गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी हैं.

मायके में थी पत्नी, घर में थे बच्चे 
मिली जानकारी के अनुसार, रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव निवासी राजीव कठेरिया (36 वर्ष) अपनी पत्नी कांति देवी और बेटी स्मृति (13 वर्ष),  कीर्ति  (9), प्रगति (7) और बेटे ऋषभ (5 वर्ष) के साथ रहता था. बुधवार को पत्नी कांति देवी गांव करतोली स्थित अपने मायके चली गईं थीं. घर में राजीव और चारों बच्चे थे.

दादा पोते को चाय देने गए तो हुई घटना की जानकारी 
राजीव के घर के बगल में रह रहे उसके पिता पृथ्वीराज ने बृहस्पतिवार सुबह पोते को चाय पीने के लिए आवाज लगाने लगे, लेकिन काफी देर बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आया. इस पर उन्होंने घर के अंदर झांककर देखा. अंदर का मंजर देख वह चीख पड़े.

चारों बच्चों का रेता गया था गला, फंदे पर लटक रहा था पिता

उन्होंने देखा कि चारों बच्चों के गले धारदार हथियार से रेत दिए गए थे. अंदर राजीव साड़ी के फंदे से कुंडी से लटका हुआ था. वे चिल्लाते हुए बाहर आए. घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी

लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ देर में एसपी राजेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. एसपी ने घटना की जांच-पड़ताल करते हुए पिता पृथ्वीराज से पूछताछ कि तो उन्होंने बताया कि राजीव के साथ एक साल पहले हादसा हो गया था.

एसपी राजीव द्विवेदी ने बताया

तब से वह मानसिक रूप से परेशान रहता था. कभी-कभी दिमाग पर गर्मी चढ़ जाती थी तो उल्टी-सीधी हरकत करने लगता था. इस संबंध में एसपी राजीव द्विवेदी ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया युवक के मानसिक दबाव में होने की बात सामने आ रही है. फिलहांल, मामले की जांच की जा रही है.

Latest News

Myanmar Earthquake: आज भी भूकंप के झटकों से कांपी म्यांमार की धरती, इतनी रही तीव्रता

Myanmar Earthquake: म्‍यांमार में एक बार फिर भूकंप से धरती कांप उठी है. यूएसजीएस के अनुसार, रविवार को मांडले...

More Articles Like This