बांग्लादेश को भारत ने उसी की भाषा में दिया जवाब, डिप्टी हाई कमिश्नर को तलब किया

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Foreign Ministry Summoned Bangladesh Top Envoy: बांग्लादेश और भारत के बीच लगातार संबंध खराब होते दिख रहे हैं. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के अपदस्थ होते ही दोनों देशों के रिश्ते तनावपूर्ण दिख रहे हैं. बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोकने के लिए भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सुरक्षा को सख्त कर दिया है. बॉर्डर एरिया पर बीएसएफ की पैनी नजर है, जिसके चलते बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस की सरकार बौखला गई है.

बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त को भारत ने किया तलब
रविवार को बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया था और सीमा पर भारत की गतिविधियों पर चिंता जताई थी. सोमवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी नई दिल्ली में मौजूद बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरुल इस्लाम को तलब किया है. भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने के मुद्दे पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से सहयोग ना मिलने पर भारत ने नई दिल्ली में शीर्ष बांग्लादेशी राजनयिक को तलब किया है.

बांग्लादेश की सीमा पर भारत लगा रहा बाड़
बांग्लादेशी घुसपैठियों को सीमा में घुसने से रोकने के लिए भारत ने बॉर्डर पर बाड़ लगाना शुरू कर दिया है. इससे बांग्लादेश बौखला गया है. भारतीय उच्चायुक्त की ढाका में बांग्लादेश की विदेश सचिव जशीम उद्दीन के साथ लगभग 45 मिनट तक इन्हीं मुद्दों को लेकर बैठक चली. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की ओर से चर्चा के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

Latest News

Lohri 2025: दिल्ली के नारायणा गांव में पहुंचे PM मोदी, लोगों के बीच मनाया लोहड़ी का त्योहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 13 जनवरी को लोहड़ी मनाने के लिए दिल्ली के पास स्थित नारायणा गांव पहुंचे. इस...

More Articles Like This

Exit mobile version