Canada: एक बार फिर से कनाडा में भारतीय छात्रा की मौत की खबर सामने आई है. भारतीय छात्रा वंशिका, जो कि चार दिनों से लापता थी, संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव बरामद किया गया है. छात्रा की मौत की पुष्टि भारतीय उच्चायोग ने की है. वंशिका भारत के पंजाब राज्य के डेरा बस्सी की मूल निवासी थी. ओटावा में स्थानीय पुलिस ने कहा है कि वंशिका के मौत के कारणों की जांच की जा रही है.
पहले भी गोली लगने से हुई थी छात्रा की मौत
मालूम हो कि इस घटना से करीब 10 दिन पहले कनाडा में एक 21 वर्षीय छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई थी. पुलिस के अनुसार, छात्रा काम पर जाने के लिए बस अड्डे पर खड़ी थी. इसी दौरान एक कार सवार ने अन्य वाहन पर गोली चलाई. ये गोली छात्रा को लग गई थी और छात्रा की मौत हो गई थी. छात्रा की पहचान हरसिमरत रंधावा के रूप में हुई थी, जो ओंटारियो के हैमिल्टन में मोहॉक कॉलेज की छात्रा थी.