Indian Killed in America: अमेरिका भारतीयों की संख्या काफी ज्यादा है. इतनी अधिक संख्या में होने के बाद भी यहां पर भारतीयों की सुरक्षा नहीं की जा रही है. हाल के दिनों में अमेरिका में भारतीय समुदाय के लोगों पर लगातार हमले हुए हैं. कई हमलों में तो भारतीयों के मौत होने की भी खबर सामने आई है. इन सब के बीच एक और दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है.
दरअसल, अमेरिका के टेक्सास में बदमाशों ने एक घटना को अंजाम दिया है. जिसमेंं उन्होंने एक भारतीय को निशाना बनाया है. यहां पर एक भारतीय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. जिस भारतीय की हत्या हुई है उसकी उम्र करीब 32 बताई जा रही है.
8 महीने से अमेरिका में रहते थे
जिस शख्स की हत्या अमेरिका के टेक्सास में की गई है, उसकी पहचान भारत के रहने वाले दासारी गोपीकृष्ण के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि 21 जून को डलास के प्लीजेंट ग्रोव में एक दुकान में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दासारी गोपीकृष्ण आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के याजली गांव के रहने वाले थे. जो 8 माह पहले अमेरिका गए थे.
पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार लूट के दौरान मैथिस ने दुकान में घुसने के बाद काउंटर पर पहुंचकर गोपीकृष्ण को गोली मार दी. आरोपी भागने से पहले उसका सामान लूटा. गोपीकृष्ण को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां बाद में उनकी मौत हो गई.
पहले भी कई अपराध को दे चुका है अंजाम
दासारी गोपीकृष्ण की हत्या करने वाले आरोपी मैथिस पर 20 जून को वाको शहर में घातक गोलीबारी करने का भी आरोप है. जानकारी के अनुसार उसने 60 साल के मुहम्मद हुसैन को कई बार गोली मारी, जिस कारण हुसैन की मौत हो गई. वहीं, अधिकारियों ने यह भी बताया कि भारतीय वाणिज्य दूतावास गोपीकृष्ण के शव को भारत लाने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रहा है.
यह भी पढ़ें: UK: दुनिया का आर्थिक महाशक्ति है भारत… भारत के साथ FTA को लेकर लेबर पार्टी के नेता का बयान