Indonesia: भूस्खलन और बाढ़ ने इंडोनेशिया के जावा द्वीप के पहाड़ी गांवों में तबाही मचाई. इस आपदा में 16 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हैं. इंडोनेशियाई बचावकर्मियों ने इन लोगों के शव कीचड़ और चट्टानों के नीचे से बरामद किए. अधिकारियों ने बताया कि नौ लोग लापता हैं और उनकी तलाश की जा रही है.
इंडोनेशिया की आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख बर्गास कैटुरसासी ने बताया कि सोमवार को हुई बारिश के कारण नदियां उफान पर आ गईं. इसकी वजह से मध्य जावा प्रांत के पेकलोंगान क्षेत्र के नौ गांवों में बाढ़ आ गई. इसके अलावा पहाड़ी बस्तियों में कीचड़, चट्टानें और पेड़ गिर गए.
आपदा के बाद बचावकर्मियों ने तत्काल प्रक्रिया शुरु की. उन्होंने पेटुंगक्रीयोनो गांव से कम से कम 16 लोगों के शव निकाले, जबकि बचावकर्मी लापता नौ ग्रामीणों की तलाश में जुटे हैं. कैटुरसरी ने बताया कि दस घायल लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया है. दरअसल इंडोनेशिया में अक्तूबर से मार्च तक मौसमी बारिश होती है. इसके चलते अक्सर बाढ़ और भूस्खलन होता है. इंडोनेशिया में 17 हजार द्वीप हैं. यहां लाखों लोग पहाड़ी क्षेत्रों में निवास करते हैं.