Indonesia: सुलावेसी द्वीप में सोने की खदान में भूस्खलन, 12 की मौत, कई मिट्टी में दबे

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indonesia: पिछले कई दिनों से इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर हो रही भारी बारिश की वजह से बड़ा हादसा सामने आया है. यहां सुलावेसी द्वीप पर तेज बारिश की वजह से एक अवैध सोने की खदान में भूस्खलन हो गया. इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 18 लोगों का फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है.

इतने लोगों को बचाया गया
स्थानीय बचाव एजेंसी बसरनास के प्रमुख हेरियांतो ने बताया कि गोरोनटालो प्रांत के सुमावा जिले में रविवार सुबह हुए भूस्खलन में खनिकों और अवैध खदान के पास रहने वाले निवासियों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि हादसे में मिट्टी के नीचे दबे पांच लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. हालांकि, बचाव दल सोमवार को 18 लापता लोगों की तलाश कर रहा है.

बारिश से बचाव अभियान में आ रही मुसीबत
हेरियांतो ने बताया, ‘हमने लापता लोगों की तलाश के लिए राष्ट्रीय बचाव दल, पुलिस और सैन्यकर्मियों सहित 164 कर्मचारियों को तैनात किया है. वहीं, बचाव कर्मचारियों को भूस्खलन स्थल तक पहुंचने के लिए करीब 20 किलोमीटर यानी 12.43 मील का रास्ता तय करना पड़ रहा है. यहां सड़क पर कीचड़ और क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से बचाव कार्य में मुसीबत आ रही है.’

भूस्खलन से कुछ घर भी तबाह
उन्होंने कहा कि लोगों को बचाने के लिए अगर संभव हो सका तो एक्सवेटर का भी इस्तेमाल करेंगे. एजेंसी की माने तो भूस्खलन से कुछ घर भी तबाह हो गए हैं. इंडोनेशिया की आपदा एजेंसी (बीएनपीबी) ने कहा कि भूस्खलन से कई घर और एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. उसने निवासियों को चेतावनी दी है कि सोमवार और मंगलवार को गोरोनटालो प्रांत के कुछ इलाकों में अभी भी बारिश हो सकती है और लोगों से सतर्क रहने को कहा है.

Latest News

‘मैं नहीं चाहता कि कुछ भी खराब हो लेकिन…’, शेयर बाजारों में भारी गिरावट पर ट्रंप का बड़ा बयान

Stock Market in US: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के नई टैरिफ पॉलिसी के ऐलान के बाद अमेरिका ही नहीं...

More Articles Like This

Exit mobile version