Indore: BJP नेता की गोली मारकर हत्‍या, भगवा यात्रा की तैयारी कर रहा था मोनू

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

इंदौरः मध्य प्रदेश से सनसीखेज घटना की खबर आ रही है. यहां इंदौर में शनिवार की देर रात भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर कर दी गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने रविवार की सुबह आरोपियों के घर में तोड़-फोड़ करने के साथ ही आगजनी की. बताया जा रहा है कि मृतक कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक था.

जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता मोनू कल्याणे रविवार को भगवा यात्रा निकालने वाला था. इसकी तैयारी में वह देर रात साथियों के साथ झंडे-बैनर लगवाने में जुटा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उस पर हमला कर गोली मार दिया.

पुलिस के अनुसार, घटना रात करीब 2 बजे चिमनबाग के समीप गणेश मंडल के सामने हुई. उषा फाटक निवासी मोनू पुत्र राजेंद्र कल्याणे रविवार को चिमनबाग से राजवाड़ा तक भगवा यात्रा निकालने की तैयारी की थी. वह अपने भाई और दोस्तों के साथ झंडा-बैनर लगवा रहा था. तभी दो बदमाश आए और उस पर फायर झोंक दिए.

मोनू के सीने में लगी गोली
एक गोली मोनू के सीने में लगी और दूसरी दायें हाथ को छूते हुए निकल गई. तत्काल साथी उसे गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आरोपियों की तलाश में जुटी है पुलिस
मोनू कल्याणे विधानसभा क्रमांक-3 में काफी सक्रिय था. वह मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के खास समर्थकों में से एक था. मोनू भारतीय जनता युवा मोर्चा में भी पदाधिकारी था. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This