Indore: इंदौर से दुखद खबर आ रही है. यहां आज सुबह क्लर्क कालोनी क्षेत्र में किराना की दुकान में आग लग गई. इस घटना में ऊपरी मंजिल पर रहने वाला परिवार भी आग की जद में आ गया. एक महिला की जिंदा जलकर जहां मौत हो गई, वहीं बेटा और पति झुलस गए. बताया जा रहा है कि लकवाग्रस्त होने की वजह से महिला भाग नहीं पाई और उसकी जिंदगी आग की शिकार हो गई.
शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग
आग की यह घटना क्लर्क कालोनी में मांगीलाल ब्रदर्स की दुकान में हुई. परिवार तल मंजिल पर दुकान संचालित करता था और उपरी मंजिल पर रहता है. सुबह शार्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लग गई. व्यापारी जितेंद्र गोयल उनकी पत्नी अनीता और बेटा मयंक आग की लपटो में घिर गए.
आग की लपटों में फंस गया परिवार
इसकी वजह से वह उतर नहीं पा रहे थे और जहां वे फंस थे, वहां धुआं भरने लगा था. घर के बाहर जाने का रास्ता दुकान के अंदर से है. परिवार के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की. इसी बीच सूचना पर फायर ब्रिगेड की गााड़ी पहुंच गई.
पिता और बेटे का चल रहा है इलाज
अनीता लकवाग्रस्त होने की वजह से भाग नहीं पाई और उसका दम घुटने लगा. फायर ब्रिगेडकर्मियों ने आग से घिरे परिवार को बाहर निकाला, लेकिन अनीता की तब जान जा चुकी थी. आग से झुलसे जितेंद्र और बेटे मयंक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से लोगों में शोक की लहर दौड़ गई.