Bomb Threats: लाल किला और जामा मस्जिद में बम की सूचना से मचा हड़कंप, की गई जांच

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bomb Threats: राजधानी दिल्ली के पुलिस प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया, जब उन्हें लाल किला और जामा मस्जिद में बम होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां दोनों जगहों पर पहुंची और गहनता से जांच की. हालांकि, जांच के दौरान कुछ संदिग्ध नहीं मिला. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने राहत की सास ली.

अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि लाल किला और जामा मस्जिद को निशाना बनाकर बम होने की झूठी सूचना मिली. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने गुरुवार सुबह मौके पर पहुंचकर गहन जांच की.

अधिकारी ने बताया कि स्मारकों के परिसर में बम होने के बारे में सुबह 9.03 बजे कॉल आई. इस पर तत्काल टीमें मौके पर पहुंच गईं. उन्होंने कहा, “हमने मौके पर एक दमकल गाड़ी भेजी और गहन जांच की. हालांकि, मौके पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.”

सुरक्षा एजेंसियां सर्तक

यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही संवेदनशील बनी हुई है. लाल किला और जामा मस्जिद, दोनों ही प्रमुख ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल हैं, जहां रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं. इस धमकी के बाद पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में अपनी निगरानी बढ़ा दी है.

Latest News

विकास कार्यों ने पूर्वांचल में कारोबार की दिशा और दशा को दी उन्नति

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाकर मूलभूत ढांचे में सुधार किया, इससे...

More Articles Like This