बांग्लादेश में आज हो जाएगा अंतरिम सरकार का गठन, नेताओं ने जताई उम्मीद

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ढाकाः बांग्लादेश में आज अंतरिम सरकार का गठन हो जाएगा. नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सदस्यों के नाम पर बुधवार को मुहर लग जाएगी. बांग्लादेश के प्रदर्शनकारी नेताओं ने उम्मीद जताई है. दरअसल, यह फैसला प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद छोड़कर भारत भाग जाने के बाद लिया गया है.

जल्द लगेगी सदस्यों के नाम पर मुहर
बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शाहबुद्दीन ने छात्रों की एक प्रमुख मांग को पूरा करते हुए मंगलवार की देर रात यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया. उनके कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक, उन्होंने कहा कि मौजूदा संकट से उबरने के लिए शेष सदस्यों के नाम पर भी जल्द ही मुहर लगनी चाहिए.

अंतरिम सरकार के कार्यभार संभालने के तत्काल बाद चुनाव कराने की उम्मीद है, जबकि यूनुस के प्रवक्ता ने कहा कि पेरिस में चिकित्सा प्रक्रिया के बाद वह गुरुवार को ढाका पहुंचेंगे. छात्र आंदोलन के मुख्य नेताओं में से एक नाहिद इस्लाम ने उम्मीद जताई है कि मंगलवार देर शाम से शुरू होने वाले 24 घंटों में अंतरिम सरकार के सदस्यों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

इस्लाम ने कहा कि सरकार के लिए छात्रों की सिफारिशों में नागरिक समाज के सदस्य और छात्र प्रतिनिधि भी शामिल हैं. शहाबुद्दीन ने यह भी सिफारिश की है कि पाकिस्तान से बांग्लादेश के 1971 के स्वतंत्रता संग्राम के एक अनुभवी को अंतरिम सरकार में नामित किया जाना चाहिए.

300 लोगों की हुई मौत
बांग्लादेश के सेना प्रमुख द्वारा हसीना के त्याग पत्र की घोषणा के बाद खाली हुए सत्ता के शून्य अब अंतरिम सरकार भरेगी. हसीना के इस्तीफे के बाद पूरे देश में कई सप्ताह तक घातक हिंसा हुई, जिसमें लगभग 300 लोग मारे गए और हजारों लोग घायल हुए है. हसीना के इस्तीफे से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई और उनके भाग जाने के बाद भीड़ उनके आधिकारिक आवास पर बिना किसी विरोध के पहुंच गई.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This