इंटरनेशनल शूटर मनु भाकर के घर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क दुर्घटना में नानी-मामा की मौत

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Manu Bhaker Uncle & Grandmother Death: इंटरनेशनल शूटर मनु भाकर को दो दिन पहले खेल रत्‍न पुरस्‍कार ने सम्‍मानित किया गया. अवार्ड मिलने के बाद पूरे परिवार में खुशियों का माहौल था, लेकिन इसी बीच रविवार को बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल, एक सड़क दुर्घटना में उनकी नानी और मामा की मौत हो गई है.

जानकारी के अनुसार, हादसा आज सुबह करीब 9:30 बजे नेशनल हाईवे 334बी पर दादरी के लोहारू चौक और महेंद्रगढ़ बाईपास के बीच हुआ. महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर दोनों स्कूटी से जा रहे थे, तभी ब्रेजा गाड़ी ने जोर की टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

परिवार में पसरा मातम

स्‍कूटी में टक्‍कर मारने के बाद ब्रेजा गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उसने मनु भाकर की नानी और मामा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश कर रही है. बता दें मनु भाकर के मामा की उम्र 50 साल और नानी की उम्र 70 साल थीं. इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया है.

ड्यूटी पर जा रहे थे मनु भाकर के मामा

शूटर मनु के मामा युद्धवीर सिंह रोडवेज में चालक थे. महेंद्रगढ़ बाइपास पर ही उनका घर है. वो सुबह ड्यूटी के लिए स्कूटी से निकले थे. वहीं मनु भाकर की नानी सावित्री देवी को पास में ही लोहारू चौक पर छोटे बेटे के घर जाना था. इसलिए स्कूटी पर वो भी साथ में निकल गईं. जैसे ही दोनों कलियाणा मोड़ के पास पहुंचे, उन्हें सामने से एक ब्रेजा कार आती हुई दिखाई दी. गलत साइड से आ रही ब्रेजा कार की रफ्तार काफी तेज थी. इसलिए कार चालक कंट्रोल नहीं कर पाया और स्‍कूटी में टक्‍कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

मनु की नानी थीं खिलाड़ी

गौरतलब हो कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक ने दो मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. एक ही ओलंपिक में ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय एथलीट बनी थीं. लेकिन उनकी नानी भी खेल के मामले मे उनसे कम नहीं थी. उन्होंने नेशनल लेवल पर मेडल जीते थे. बता दें मनु को अपनी नानी और मामा से बेहद प्यार था. वो पदक जीतकर भारत लौटने के बाद उनके घर गई थीं.

ये भी पढ़ें :- वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक कल से, भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

More Articles Like This

Exit mobile version