Iran: अपने कड़े हिजाब प्रतिबंधों के लिए पूरी दुनिया में ईरान जाना जाता है, लेकिन अब वहां हैरान करने वाली एक घटना हुई है, जो पूरी दुनिया में चर्चा में विषय बन गया है. दरअसल, ईरान में सुरक्षाबलों ने एक महिला को हिजाब न पहनने के लिए प्रताड़ित किया. इससे गुस्साई महिला सार्वजनिक तौर पर निर्वस्त्र हो गई. इसका वीडियो भी सामने आई हैं और सोशल मीडिया पर पूरी दुनिया के लोग इस पर प्रतिक्रियां दे रहे हैं.
विश्वविद्यालय प्रबंधन का दावा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना ईरान की इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी की है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि महिला निर्वस्त्र विश्वविद्यालय कैंपस में बैठी हुई है और एक सुरक्षाकर्मी उसे रोकने की कोशिश कर रहा है. दावा किया जा रहा है कि महिला को हिजाब न पहनने के चलते प्रताड़िता किया गया था, जिससे गुस्सा होकर उसने ऐसा कदम उठाया. हालांकि, घटना के बाद विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में यह दावा किया है कि महिला गहरे मानसिक तनाव में है और उसे मानसिक समस्या भी है. हालांकि, कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि महिला ने जानबूझकर ऐसा किया है.
A student at Iran’s University of Science and Research was accosted by Islamic Regime morality police for showing her hair beneath her hijab. They tore her clothes as they attacked her.
So in protest she took her clothes off and stood in the square in nothing but her underwear.… pic.twitter.com/K7x6glNccG
— The Persian Jewess (@persianjewess) November 2, 2024
हिजाब को लेकर ईरान में कड़े प्रतिबंध
मालूम हो कि ईरान में महिलाओं के हिजाब पहनने के कड़े नियम हैं और अक्सर ईरान से हिजाब के विरोध की खबरें सामने आती रही हैं. कुछ वर्ष पहले ईरान में हिजाब न पहनने के विरोध में ही महसा अमीनी नामक युवती की सुरक्षाकर्मियों की पिटाई से मौत हो गई थी. इस घटना के बाद पूरे ईरान में सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध-प्रदर्शन हुए थे, जिनमें सैंकड़ों लोग मारे गए थे और महसा अमीनी हिजाब के विरोध का स्वर बनकर उभरी थी. उस समय भी कई महिलाओं ने हिजाब उतारकर अपना विरोध दर्ज कराया था.
अब इस ताजा घटना को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कुछ कहा जा रहा है. पश्चिमी देशों के कई यूजर्स ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए ईरान सरकार की तीखी आलोचना की है.