Israel Attack on Gaza: गाजा के अस्पताल पर इजरायली सेना ने किया हमला, 17 लोगों की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

यरूशलमः इजरायल का गाजा में कहर जारी है, इजरायल ने एक बार फिर गाजा के अस्पताल पर हमला किया है. फलस्तीनी अस्पताल के अधिकारी का कहना है कि उत्तरी गाजा पर इजरायली हमले में 17 लोग मारे गए. शव प्राप्त करने वाले नजदीकी अस्पताल के निदेशक के मुताबिक, दीर अल-बलाह, 10 नवंबर को (एपी) उत्तरी गाजा पट्टी में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले एक घर पर रविवार सुबह इजरायली हमले में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई.

गाजा शहर में अल-अहली अस्पताल के निदेशक डॉ. फादेल नईम ने कहा कि मृतकों में नौ महिलाएं शामिल हैं और बचाव प्रयास जारी रहने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि सभी लोग जबालिया के शहरी शरणार्थी शिविर में एक घर पर हमले में मारे गए, जहां इजरायल एक महीने से अधिक समय से आक्रमण कर रहा है. इसको लेकर इजरायली सेना की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है.

पिछले एक महीने से इजरायली सेना ने जबालिया और आसपास के शहरों बेइत लाहिया और बेइत हनौन को घेर लिया है और बड़े पैमाने पर अलग-थलग कर दिया है, जिससे केवल थोड़ी सी मानवीय सहायता ही मिल पा रही है. हजारों लोग पास के गाजा शहर में भाग गए हैं.

बताया जा रहा है कि गाजा का पूरा उत्तरी तीसरा हिस्सा इजरायल के जमीनी आक्रमण का पहला लक्ष्य था और 13 महीने पुराने युद्ध में सबसे भारी विनाश हुआ था, जो दक्षिणी इजरायल में हमास के हमले की वजह से शुरू हुआ था.

Latest News

Mayawati on Waqf Bill: बसपा सुप्रीमो मायावती ने वक्फ संशोधन बिल पर उठाए सवाल, जानिए क्‍या कुछ बोलीं ?

Mayawati on Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सवाल उठाए हैं....

More Articles Like This