इस्राइल ने गाजा पर किया हमला, 19 लोगों की मौत, एक दिन में 26 मौतें

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

यरुशलमः इस्राइल की तरफ से लगातार गाजा पर हमले जारी हैं. मंगलवार-बुधवार के दौरान इस्राइल की तरफ से किए गए हमलों में कुल 26 लोगों की मौत हो गई. बताया गया है कि इस्राइली वायुसेना ने देर रात विस्थापित लोगों को शरण दे रहे घर पर हमला कर दिया. इस हमले में 19 लोगों की जान चली गई.

फलस्तीन के चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि इस्राइल का यह हमला बेत लाहिया इलाके में बॉर्डर के करीब हुआ. कमाल अदवान अस्पताल, जहां मृतकों के शव पहुंचाए गए ने, कहा कि इन हमलों में आठ लोगों का पूरा परिवार मारा गया. इनमें चार बच्चे, उनके माता-पिता और दादा-दादी मारे गए.

इसके अलावा मध्य गाजा में नुसेरत शरणार्थी कैंप में हुए एक हमले में सात लोगों जान चली गई. अवदा अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार, इस हमले में दो बच्चे, उनके माता-पिता और उनके तीन रिश्तेदारों की मौत हुई है. इन हमलों को लेकर इस्राइल की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है. हालांकि, वह उत्तरी गाजा में हमास के चरमपंथियों के खिलाफ अक्तूबर से ही नए सिरे से हमला कर रहा है. इस्राइली सेना का कहना है कि वह आम लोगों को बचाने के लिए पूरे एहतियात बरत रहा है, लेकिन चरमपंथी उनके बीच में छिपकर बेकसूरों के जीवन पर खतरा पैदा कर रहे हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version