Israel-Hamas ceasefire: 42 दिन में रिहा होंगे 33 बंधक, 737 कैदी, रिहा होने वालों की होगी जांच

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel-Hamas ceasefire: गाज़ा में हमास के साथ प्रस्तावित सीज़फायर डील को इजरायल कैबिनेट पास कर चुकी है. फिलहाल सीज़फायर का पहला चरण लागू किया जाएगा. अगर इस चरण के शुरुआती दिन अच्छे नतीजे देते हैं तो फिर दूसरे चरण की बात आगे बढ़ेगी.

युद्ध विराम का यह पहला चरण 19 जनवरी यानी रविवार से शुरू होगा. इजरायल और हमास के बीच यह डील कतर, इजिप्ट और अमेरिका की मदद से संभव हुई है. तीनों देशों के कुछ प्रमुख अधिकारियों ने इस सीज़फायर में बिचौलिये की भूमिका निभाई.

इस सीज़फायर की चुनिंदा बातें
. युद्ध विराम का पहला चरण कुल 42 दिनों का होगा. इस दौरान हमास के लड़ाके इजरायल के 33 बंधकों को रिहा करेंगे. इनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल रहेंगे. कुछ बीमार और घायल बंधक भी शामिल रहेंगे.

. 737 कैदी इजरायल की ओर से रिहा किए जाएंगे. इनमें पुरुष, महिला और बच्चे सभी रहेंगे. रविवार को शाम 4 बजे के बाद ही इन्हें रिहा किया जाएगा.

. बंधकों और कैदियों को रिहा करने के लिए तीन पॉइंट बन चुके हैं. केरिम शालोम, एरेज़ और रीम में यह पॉइंट्स होंगे. यहां डॉक्टर्स और मेंटल हेल्थ विशेषज्ञ मौजूद होंगे, जो रिहा होने वाले लोगों की जांच करेंगे.

. इन 42 दिनों में इजरायली सेना गाज़ा के घनी आबादी वाले इलाकों से धीरे-धीरे पीछे हटना शुरू होगी. सेना के इन इलाकों से हटने के बाद ही यहां के निवासी फिर से अपने घरों में वापसी कर सकेंगे.

. युद्ध विराम के पहले फेज के 16वें दिन से दूसरे फेज़ के लिए बातचीत आगे बढ़ेगी.

. जब तक सभी इजरायली बंधक मुक्त नहीं कर लिए जाते, तब तक इजरायल के सैनिक पूरी तरह से गाज़ा से पीछे नहीं हटेंगे.

मालूम हो कि गाज़ा में पिछले 15 महीनों से इजरायल और हमास के बीच जंग छिड़ी हुई है. 7 अक्टूर 2023 को हमास के सरप्राइज अटैक में हजारों जानें गवाने के बाद इजरायल ने जंग का ऐलान किया था. इस युद्ध में 45 हजार से अधिक मौतों का अनुमान है.

Latest News

2030 तक भारत का एडटेक बाजार 29 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान

इंटरनेट और मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया और ग्रांट थॉर्नटन भारत द्वारा शुक्रवार को जारी की गई एक रिपोर्ट के...

More Articles Like This