काहिराः रविवार को ईद के अवसर पर एक टेलीविजन भाषण में हमास के कतर स्थित नेता इस्माइल हनिया ने युद्ध विराम को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि गाजा के नवीनतम युद्धविराम प्रस्ताव पर हमास की प्रतिक्रिया अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की योजना में रखे गए सिद्धांतों के अनुरूप है.
फलस्तीनी कैदियों के बदले इजरायली बंधकों की अदला-बदली का जिक्र करते हुए हानिया ने कहा, ‘हमास और (फलस्तीनी) समूह एक व्यापक समझौते के लिए तैयार हैं, जिसमें युद्ध विराम, पट्टी से वापसी, नष्ट हो चुके क्षेत्रों का पुनर्निर्माण और एक व्यापक अदला-बदली समझौता शामिल है.’
दरअसल, 31 मई को बाइडन ने एक ‘तीन-चरणीय’ इजरायली प्रस्ताव पेश किया, जिसमें गाजा में स्थायी युद्धविराम के लिए बातचीत के साथ-साथ इजरायल में बंद फलस्तीनी कैदियों के बदले चरणबद्ध तरीके से इजरायली बंधकों की अदला-बदली शामिल होगी.
मिस्र और कतर, जो संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मिलकर हमास और इजरायल के बीच मध्यस्थता कर रहे हैं, ने 11 जून को कहा कि उन्हें अमेरिकी योजना पर फलस्तीनी समूहों से प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन उन्होंने इस बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी.