Israel-Hamas War: इस्राइल और हमास के बीच का संघर्ष और घातक होता दिख रहा है. इसी बीच बुधवार को गाजा में इस्राइल ने एक बार फिर बड़ा हमला किया. इस हमले में लगभग 12 लोगों की मौत हो गई, जिसमें तीन बच्चे भी शामिल है. अल-अक्सा अस्पताल के अनुसार, हमले नुसेरात शरणार्थी शिविर के तीन घरों पर किए गए. बच्चों में दो सगे भाई थे, जिनके शवों के टुकड़े अस्पताल लाए गए थे.
गाजा पर नहीं थम रहा हमला
मालूम हो कि पिछले महीने हमास के साथ युद्धविराम खत्म होने के बाद से इस्राइल गाजा पर रोज हमले कर रहा है. मार्च की शुरुआत से ही गाजा में 20 लाख लोगों को भोजन और दवा जैसी जरूरी चीजों की आपूर्ति रोक दी गई है, ताकि हमास पर बंधकों की रिहाई को लेकर दबाव बनाया जा सके. इस सप्ताह गाजा सिटी और बेइत लाहिया में भी दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, बात अबतक की करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक गाजा में 52,000 से ज्यादा फलस्तीनी मारे जा चुके हैं.