Israel Hamas War: गाजा पट्टी में इस्राइल का हमला, 71 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: इस्राइल और हमास के बीच बीते नौ महीने से जंग जारी है. इस्राइल ने हमास को खत्म करने की प्रतिज्ञा ली है. यह प्रतिज्ञा गाजा पट्टी के लोगों पर बहोत भारी पड़ रही है. इस्राइली सेना की कार्रवाई गाजा में लगातार जारी है. इस बीच खबर आई है कि इस्राइल ने एक बार फिर से गाजा पट्टी पर हमला किया है. इस हमले में हमास की सैन्य टुकड़ी के प्रमुख मोहम्मद दईफ सहित 71 लोगों की मौत हुई है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं. यह जानकारी गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में दी है.

उधर, इस्राइली अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने हमास की सैन्य टुकड़ी के प्रमुख पर निशाना साधा था. इस्राइल ने गाजा पट्टी के खान यूनिस क्षेत्र में यह हमला किया है. इस्राइली अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने मोहम्मद दईफ के ठिकानों पर हवाई हमला किया है. मोहम्मद दईफ को इस्राइल में 7 अक्तूबर 2023 में हुए हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है. मालूम हो कि इस्राइल में 7 अक्तूबर को हमास ने कहर बरपाया था. उस दौरान 1,200 लोग मारे गए थे. इसको लेकर इस्राइल और हमास के बीच जंग शुरु हो गई थी.

Latest News

Taiwan-China: चीन के खिलाफ खुद को मजबूत करने में जुटा ताइवान, अमेरिका से खरीदेगा 1000 अटैक ड्रोन्स

Taiwan-China: चीन की ओर से लगातार मिल रहे धमकियों से परेशान होकर ताइवान ने बड़ा फैसला लिया है. उसने...

More Articles Like This