Israel Hamas War: गाजा में इजरायल की ओर से लगातार भीषण बमबारी की जा रही है. गाजा पट्टी पर इजरायल की ओर से किए गए ताजा हमलों में तीन बच्चे और हमास संचालित पुलिस बल के दो अधिकारियों सहित 10 लोग मारे गए हैं. इस बारे में फलस्तीन के अधिकारियों ने जानकारी दी है. इजरायल की ओर से मानवीय क्षेत्र घोषित किए गए मुवासी में बृहस्पतिवार को यह हमला किया गया.
क्या कहा इजरायली सेना ने
इजरायल की तरफ से हमले को लेकर कहा गया है कि उसने दक्षिणी गाजा में हमास आंतरिक सुरक्षा बलों के प्रमुख, आतंकवादी होसम शाहवान को खुफिया आधारित हमले में मार गिराया है. शाहवान गाजा में आईडीएफ पर हमलों में हमास की सैन्य शाखा के तत्वों की मदद के लिए जिम्मेदार था.
क्या कहा फलस्तीन के अधिकारियों ने
फलस्तीन के अधिकारियों ने कहा कि मृतकों में गाजा पुलिस के महानिदेशक मेजर जनरल महमूद सलाह और उनके डिप्टी ब्रिगेडियर जनरल होसम शाहवान भी शामिल थे. गाजा में हमास की ओर से संचालित सरकार में हजारों पुलिसकर्मी शामिल थे, जिन्होंने युद्ध शुरू होने से पहले सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखी थी. अब इजरायल की ओर से निशाना बनाए जाने के बाद कई क्षेत्रों में पुलिस बड़े पैमाने पर सड़कों से गायब हो गई है, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है.
मालूम हो कि यह जंग तब शुरू हई थी, जब हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला कर 1200 लोगों को मार डाला था और करीब 250 लोगों को अगवा कर लिया था. करीब 100 लोगों को हमास ने अब भी बंधक बनाया हुआ है. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, इजरायल के हवाई और जमीनी हमले में 45 हजार से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं. मंत्रालय का कहना है कि मृतकों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं. हालांकि, अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि मरने वालों में कितने आम नागरिक थे और कितने लड़ाके.